कोरोना वायरस: आर्थिक संकट से बचने के लिए क्यूबा की मिलों में चीनी उत्पादन जारी

हवाना: कोरोना महामारी के कारण देश में आंशिक लॉकडाउन के बावजूद क्यूबा की 40 चीनी मिलों में चीनी उत्पादन का काम जारी है। इन मिलों को शुरु रखा गया है क्यूंकि इससे सरकार को आर्थिक मदद मिलेगी। कोरोना संकट के चलते देश में पर्यटन का कारोबार ठप हो गये हैं, जिससे देश में विदेशी मुद्रा अच्छी खासी अर्जित हो जाती है।

क्यूबा में खेती और कंस्ट्रक्शन, माइनिंग के काम शुरु किये गये हैं ताकि चीनी और निकल का निर्यात करके विदेशी मुद्रा कमाई जा सके। क्यूबा में कम्युनिस्ट संचालित सरकार है और यह सरकार मौजूदा संकट को देखते हुए फूड प्रोडक्शन और निर्यात वाली चीजों के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दे रही है।

न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में जब गन्ने की कटाई शुरू हुई, तब क्यूबा ने मई 2020 तक 1.5 मिलियन मीट्रिक टन रॉ शुगर के उत्पादन का भरोसा जताया था जिसमें से 800,000 टन निर्यात के लिए होगा।

क्यूबा में शुगर मोनोपोली कंपनी अजकुबा के प्रवक्ता डायोनिस पेरेज़ ने पत्रकारों को बताया कि देश की चीनी मिलें तब तक खुली रहेंगी जब तक परिस्थिति अनुकूल रहेगी।

चीनी क्यूबा का लंबे समय से सबसे महत्वपूर्ण उद्योग रहा है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here