नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सटोरियों के सौदा घटाये जाने से वायदा बाजार में आज कच्चे तेल का भाव 13 रुपये घटकर 4,558 रुपये प्रति बैरल रहा।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर महीने की डिलीवरी के लिये कच्चा तेल का मूल्य 13 रुपये या 0.28 प्रतिशत टूटकर 4,558 रुपये प्रति बैरल रहा। इसमें 254 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
इसी प्रकार, अगस्त महीने की डिलीवरी के लिये तेल के दाम 11 रुपये या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,587 रुपये प्रति बैरल रहा। इसमें 590 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
कारोबारियों के अनुसार आर्थिक वृद्धि कमजोर होने को लेकर चिंता से वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आयी जिसका असर वायदा कारोबार पर पड़ा।
इस बीच, न्यूयार्कक मर्केन्टाइल एक्सचेंज में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चे तेल का भाव 27 सेंट घटकर 64.94 डालर रहा जबकि ब्रेंट कच्चे तेल का भाव का 22 सेंट टूटकर 71.61 डालर प्रति बैरल रहा।