ब्राजील में इथेनॉल उद्योग को लगा झटका; प्रेसिडेंट बोल्सोनारो ने गैसोलीन पर Cide टैक्स बढ़ाने से किया इनकार

ब्राजील: ब्राजील के प्रेसिडेंट जायर बोलोनारो ने गैसोलीन पर Cide टैक्स बढ़ाने से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा की इथेनॉल उद्योग की मदद करने के लिए में गैसोलीन पर Cide टैक्स नहीं बढ़ा सकता।

आपको बता दे, इसके पहले ब्राजील के कृषि मंत्री, तेरेज़ा क्रिस्टीना ने कोरोना संकट के दौरान इथेनॉल की कमजोर मांग को देखते हुए शुगरकेन इंडस्ट्री के सपोर्ट में Cide टैक्स बढ़ाने का मंतव्य व्यक्त किया था।

प्रेसिडेंट बोल्सनारो ने कहा कि इस समय देश संकट के दौर से गुजर रहा है। कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। उत्पादन गतिविधियां ठप हो गई हैं। कर्मचारियों के वेतन काटे जा रहे हैं। लोगों की नौकरियां दांव पर लगी है। ऐसे में Cide टैक्स बढ़ाना इथेनॉल क्षेत्र को मदद करने के लिए उचित नहीं होगा।

प्रेसिडेंट ने कहा कि हमारे कृषि मंत्री तेरेज़ा क्रिस्टीना और माइंस एवं एनर्जी मंत्री बेंटो अल्बुकर्क, दोनों ने Cide टैक्स बढ़ाने के लिए पैरवी की है जबकि इकोनोमिक मंत्री पाउलो गेडेस ने इस तरह के टैक्स में इजाफा करने का विरोध जताया है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here