मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन में भी चीनी मिलों ने पेराई जारी रखी थी, जिससे गना किसानों को काफी राहत मिली। अब रिकॉर्ड चीनी उत्पादन के साथ पेराई सीजन अंतिम चरण में पहुंचा है, और कई सारी मिलों पेराई सत्र समापन करने जा रही है। मुजफ्फरनगर जिले में चीनी मिलों ने अपने सत्र का समापन करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले भैसाना चीनी मिल ने सोमवार की सुबह पेराई सत्र का समापन किया। टिकौला, खाईखेड़ी और रोहाना मिल भी जल्द ही बंद होने की संभावना है। खतौली, मंसूरपुर और मोरना में अभी भी गन्ने की काफी मात्रा में उपलब्धता के कारण पेराई जारी रहेगी।
खाईखेड़ी और टिकौला ने पहले ही अपने क्रय केंद्र बंद कर चुके हैं। कोरोना संकट के बावजूद उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें चल रही है और चीनी उत्पादन भी अधिक मात्रा में हो रहा है। उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर की चीनी मिलें द्वारा रिकॉर्ड चीनी उत्पादन इस सीजन किया गया है। कोरोना संकट ने चीनी उद्योग को बड़ा परेशान किया है लेकिन इसके बावजूद चीनी मिलें इस संकट का सामना कर गन्ना पेराई में जुटी हुई है। चीनी मिलों को अधिक गन्ना पेराई करना पडा क्यूंकि इससे गन्ना किसानों को नुकसान से बचाया जा सके।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.