मेरठ: मवाना चीनी मिल का पैराई सत्र मंगलवार को खत्म हो गया। मिल के महाप्रबंधक प्रमोद बालियान ने कहा कि, 26 मई को मिल ने पेराई का समापन किया।
अमर उजाला के मुताबिक, इस सीजन में मिल ने 204.85 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर लगभग 23.80 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार मिल ने लगभग 25 लाख क्विंटल गन्ने की अधिक पेराई की। इस संकट के घडी में भी चीनी मिल पेराई में जुटी रही ताकि सभी किसानों का गन्ना खेतो से कटाई हो सके। मिल क्षेत्र के सभी गन्ने की पेराई करने के बाद प्रबंधन ने किसानों, जनप्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि, मिल ने हमेशा से ही गन्ना किसानों के हितों को प्राथमिकता दी है, किसानों गन्ना बकाया भुगतान भी जल्द कराया जाएगा। आपको बता दे, इस सीजन में उत्तर प्रदेश के मिलों द्वारा रिकॉर्ड चीनी उत्पादन की गई है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.