मुझफ्फरपुर : बिहार में गन्ना किसानो के साथ साथ मिल कर्मियों की हालत भी खस्ता हो गई है। राज्य में कई मिलें सालों से बंद पडी है। ऐसे ही हालात गोरौल मिल के कर्मियाेंं की हुई है। वर्षों से बंद पड़े गोरौल चीनी मिल के कर्मचारियों के वेतन भुगतान नहीं होने से मिल कर्मियों में आक्रोश है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इस संबंध में मिल कर्मी विनोद कुमार झा, चन्देश्वर महतो, सत्य नारायण राय, सूर्यदेव राय, वीरेंद्र नारायण सिंह, हरेंद्र पांडेय, मोहन बहादुर, बालदेव राम, शिव सिंह समेत दर्जनों कर्मियों ने बताया कि, हम कर्मचारियों के भुगतान के लिए 2017 में सरकार डीएम को राशि उपलब्ध करा दी थी। 2019 में ही नियमित कर्मचारियों के भुगतान के लिए महाप्रबंधक के आदेश के अनुसार सभी तरह की कार्रवाई भी कर ली गयी, लेकिन आजतक भुगतान नहीं किया गया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.