ब्राजील में इथेनॉल उद्योग को सहयोग करने के लिए BNDES द्वारा क्रेडिट प्रोग्राम को मंजूरी

साओ पाउलो : ब्राजील के राज्य विकास बैंक BNDES ने गुरुवार को कहा कि, कोरोनो वायरस महामारी के चलते मांग में गिरावट के कारण इथेनॉल उद्योग संकट का सामना कर रहा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में लागु लॉकडाउन के चलते इथेनॉल की बिक्री पिछले साल के तुलना से कम है। देश के इथेनॉल उद्योग को राहत और सहयोग देने के लिए BNDES द्वारा क्रेडिट प्रोग्राम को मंजूरी दी है। BNDES ने एक बयान में कहा, इथेनॉल शेयरों से जुड़ा क्रेडिट, वाणिज्यिक बैंकों की भागीदारी के साथ 3 billion reais ($ 586 मिलियन) तक पहुंच सकता है।

आपको बता दे, ब्राजील में इथेनॉल उद्योग कोरोना संकट के कारण काफी प्रभावित हुआ है। जिसको लेकर उद्योग को संकट से बाहर कैसे निकला जाए इस्पे चर्चा हो रही है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here