नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र अंतिम चरण में है और मिलें धीरे धीरे बंद हो रही है।उत्तम शुगर मिल बरकातपुर ने भी पेराई सत्र का समापन कर दिया है। मिल के अनुसार इस बार चीनी रिकवरी भी अच्छी रही। अमर उजाला में प्रकशित खबर के मुताबिक मिल ने लगभग सवा 11 प्रतिशत रिकवरी हासिल की है।
रिपोर्ट के मुताबिक मिल ने एक करोड़ 41 लाख 55 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की है। मिल पेराई सत्र के समापन पर मिल अधिकारियों अतेंद्र शर्मा, विकास ठाकुर, अरविंद सिंह, अनिल शर्मा, विकास पुंडीर सहित अनेक कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।
इस सीजन उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड चीनी उत्पादन हुआ है और साथ ही रिकॉर्ड गन्ना पेराई भी। राज्य लगभग कुछ ही मिलें है जो गन्ना पेराई में जुटी है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.