महाराष्ट्र में गन्ना दर नियंत्रण समिति गठन का ऐलान

पुणा : चीनी मंडी
महाराष्ट्र सरकार के सहकार और पणन विभाग ने बुधवार को गन्ना दर नियंत्रण समिति गठित करने का ऐलान किया, कुल १३ प्रतिनिधियों के इस समिति में ५ गन्ना किसान, २ सहकारी चीनी मिलों के प्रतिनिधि, २ निजी चीनी मिलों के प्रतिनिधि और विशेष आमंत्रित ४ सदस्य होंगे . विशेष आमंत्रित सदस्यों में सांगली के सांसद संजय पाटिल और वैभव नायकवडी (अध्यक्ष, हुतात्मा चीनी मिल, वालवा तहसील, सांगली) इन दोनों को शामिल किया गया है . राज्य के प्रधान सचिव की अध्यक्षता के निचे और चीनी आयुक्त कार्यालय के सदस्य सचिव के उपस्थिति में जल्द ही इस नई समिति का कामकाज शुरू हो जायेगा.

पहली गन्ना दर नियंत्रण समिति का कार्यकाल खत्म होने के बाद २०१७-२०१८ के लिए गन्ना दर लागु करने में देरी हो रही थी, १ अक्तूबर से २०१८-२०१९ का गन्ना क्रशिंग सीझन शुरू होने वाला है, इसके चलते सरकारद्वारा समिति गठित की गई. समिति में शामिल सदस्यों में….किसान प्रतिनिधि – शिवानंद दरेकर (सोलापूर), प्रल्हाद इंगोले (नांदेड), पांडुरंग थोरात (पुणे ), विट्ठल पवार (पुणे), भानुदास शिंदे (पुणे), सहकारी चीनी मिल प्रतिनिधि – श्रीराम शेटे (नासिक), धर्मराज काडादी (सोलापूर), निजी चीनी मिल प्रतिनिधि – डॉ. तानाजी सावंत (उस्मानाबाद). खास आमंत्रित प्रतिनिधि – संजय पाटिल, वैभव नायकवडी, संजीव माने (आष्टा, सांगली) और महमूद पटेल (सोलापूर)

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here