सरकार का बड़ा फैसला: TikTok समेत 59 लोकप्रिय चाइनीज ऐप पर लगाया गया बैन

भारत-चीन तनाव के बीच एक बडा फैसला लेते हुए, केंद्र सरकार ने TikTok सहित कम से कम 59 चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। बैन किए गए ऐप में और मशहूर ऐप्स जैसे की यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर अन्य शामिल हैं।

इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चाइनीज एप की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी इनको बैन किया जाए या फिर लोगों को कहा जाए कि इनको तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें। इसके पीछे दलील ये दी गई थी कि चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है।

आपको बता दे, ANI द्वारा शेयर की गई लिस्ट के मुताबिक, TikTok, Shareit, Kwai, UC Browser, Baidu map, Shein, Clash of Kings, DU battery saver, Helo, Likee, YouCam Makeup, Mi Community, CM Browsers, Virus Cleaner, APUS Browser, ROMWE< ClubFactory, Newsdog, Beutry Plus, WeChar, UC News, QQ Mail, Wibo, Xender, QQ Music, QQ Newsfeed, BigoLive, Selfie City, Mail Master, Parallel Space, Mi Vide, WeSync, ES File Explorer, Viva Video, Meitu, Vigo Video, New Video Status, DU Recorder, Vault Hide, Cache Cleaner, DU Cleaner, DU Browser, Hago Play, Cam Scanner, Clean Master, Wonder Camera, Photo Wounder, QQ Player, We Meet, Sweet Selfie, Baidu Transalate, Vmate, QQ International, QQ Security Center, U Video, V Fly Status, Video, Mobile Legends और DU privacy ऐप्स शामिल हैं।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here