सोलापुर: कोरोना वायरस महामारी के चलते गन्ना कटाई मजदूरों ने अपने गांवों की तरफ पलायन किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब अगले पेराई सीजन में मजदूरों की संभाव्य कमी को देखते हुए, सोलापुर जिले के मिलर्स ने 50 और राज्य में कुल 100 गन्ना कटाई मशीन का बुकिंग किया है। राज्य में सोलापुर में सर्वाधिक 38 चीनी मिलें है। वर्तमान में महाराष्ट्र में शक्तिमान और न्यू होलैंड के हार्वेस्टर उपलब्ध है। अबतक 100 हार्वेस्टर के बुकिंग की पुष्टि की गई है और लगभग 300 मशीनों के लिए पूछताछ की गई है।
सूखे स्थिति और चीनी की गिरती कीमतों के कारण मिलें पहले से ही कठिनाईयों का सामना कर रही है, और अब कोरोना वायरस महामारी के रूप में मिलों को नए संकट का सामना करना पड़ रहा है। पिछलें पेराई सत्र में गन्ने की काफी कमी थी, लेकिन अब गन्ने का रकबा बढ़ गया है। कोरोना वायरस के कारण कटाई मजदूर आएंगे या नही ? इस बात का डर बना हुआ है। इसीलिए मिलर्स ने मजदूरों के साथ साथ हार्वेस्टर का विकल्प चुना है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.