मुंबई, पांच सितंबर (PTI) विदेशी निवेशकों की लिवाली एवं रुपये में मजबूती से अच्छी शुरुआत करने के बाद कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजारों में जल्द ही मिला-जुला रुख देखा गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 76.85 अंक यानी 0.20% की तेजी के साथ 38,234.77 अंक पर खुला। लेकिन जल्द ही इनमें 64.79 अंक यानी 0.17% की गिरावट देखी गई। कारोबार के पहले घंटे में ही यह 38,093.13 अंक पर पहुंच गया।
पिछले पांच सत्र के कारोबार में इसमें 738.71 अंक की गिरावट देखी गई।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.15 अंक यानी 0.23% गिरकर 11,494.15 अंक पर स्थिर हुआ।
सबसे ज्यादा नुकसान कोल इंडिया, हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, वेदांता, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक रहे।
वहीं सन फार्मा, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक के शेयरों में 2.15% तक की तेजी देखी गई।
ब्रोकरों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की नयी लिवाली का असर शेयर बाजार पर दिखा। साथ ही रुपये में सुधार ने भी धारणा को मजबूत किया।
हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और एशियाई बाजारों के कमजोर संकेतों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
आरंभिक आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को एफपीआई ने शेयर बाजार में 32.64 करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 21.41 करोड़ रुपये की बिकवाली की।
भाषा शरद वैभव