रामपुर : पर्यावरण की हानी रोकने के लिए त्रिवेणी चीनी मिल ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता निभाते हुए ‘इको – फ्रेंडली’ पहल शुरू की है। इसके चलते त्रिवेणी चीनी मिल ने मिल परिसर और आस पास खाली पड़ी जमीन पर पौधा रोपण किया। इस मौके पर महा प्रबन्धक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, पर्यावरण की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। वह मिल परिसर में पौधा रोपण के मौके पर जामुन का एक पौधा लगाकर शुभारम्भ कर रहे थे। उन्होंने अधिक से अधिक पौधा रोपण करने का लोगों से आवाहन किया।
इस मौकेपर सागौन, जामुन, अर्जुन, यूकेलिप्टिस सरीखे नस्ल के 2500 पौधे लगाए गए। इस मौके पर एचआर जितेंद्र सिंह संधु,डीजीएम गन्ना सतीश बालियान, डीसीईओ हेमराज सिंह,राजवीर सिंह समेत मौजूद रहे।
त्रिवेणी चीनी मिल की ‘इको-फ्रेंडली’ पहल यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.