शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट

मुंबई, पांच सितंबर (PTI) नरम वैश्विक संकेतों तथा गिरते रुपये के बीच निवेशकों का उत्साह ठंडा बने रहने से आज घरेलू शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन गिरावट रही। सेंसेक्स करीब 140 अंक लुढ़ककर दो सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 38,018.31 अंक पर आ गया।
उभरते बाजारों की मुद्राओं पर दबाव तथा बांड में निवेश पर ईल्ड (निवेश प्रतिफल) बढ़ने के बीच रुपया आज डालर के समक्ष नये रिकॉर्ड निम्नतम स्तर 71.96 पर पहुंच गया।
निक्की इंडिया के ताजा सर्वेक्षण में देश के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर के भी कुछ नरम पड़ने के संकेत है। निक्की इंडिया सेवा बाजार गतिविधि सूचकांक जुलाई के 54.2 के 21 महीने के उच्च्तम स्तर से गिरकर अगस्त में 51.5 पर आ जाने की रपट से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बढ़त में खुला और शुरुआती कारोबार में 38,250.61 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह एक समय 38 हजार से अंक नीचे गिरकर 37,774.42 अंक के दिवस के निचले स्तर पर आ गया। अंतत: यह 139.61 अंक यानी 0.37 प्रतिशत गिरकर 38,018.31 अंक पर बंद हुआ।
पिछले पांच सत्रों में यह 738.71 अंक गिरा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 43.35 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 11,476.95 अंक पर बंद हुआ।
बड़ी कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, हीरो मोटो कॉर्प, कोल इंडिया, एलएंडटी, इंफोसिस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, एडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, पावरग्रिड और महिेंद्रा एवं महिंद्रा के शेयर 2.45 प्रतिशत तक गिरे।
वहीं, यस बैंक, वेदांता, अडाणी पोर्ट्स, विप्रो, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, आईटीसी, टाटा स्टील, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक 2.93 प्रतिशत तक फायदे में रहे।
इस बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 21.41 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जबकि शुद्ध खरीदारी की। विदेशी पोर्टफोलिया निवेशकों ने 32.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here