मुंबई, 6 सितंबर (PTI) विदेशी विनिमय बाजार में रुपया गुरुवार का शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले 9 पैसे मजबूती के साथ 71.66 प्रति डालर पर चल रहा था।
डीलरों के मुबाताकि निर्याताओं और बैंकों ने डालर की बिकवाली बढ़ा रखी थी। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दामों में नरमी से भी रुपये को लेकर धारणा सुधरी लग रही थी।
बुधवार को रुपया गिर कर 17 पैसे गिर कर 71.75 प्रति डालर के नए न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ था।