शुरूआती कारोबार में डालर के मुकाबले रूपया चार पैसे मजबूत

मुंबई, सात सितंबर (PTI) अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में तेजी का रुख देखा गया। शुरुआती घंटे में डालर के मुकाबले रुपया चार पैसे मजबूती के साथ 71.95 रुपये प्रति डालर पर रहा।
अमेरिकी मुद्रा में शुरुआत में हल्की नरमी देखी गई। बाजार में आशंका थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान के साथ भी व्यापार मुद्दों को उठायेंगे। वैश्विक बाजारों में डालर की नरमी से रूपये को मजबूती मिली लेकिन घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट से निवेशकों की धारणा कमजोर रही।
गुरूवार को बाजार में कारोबार के दौरान रुपया अब तक के रिकार्ड निचले स्तर 72.11 रुपये प्रति डालर तक गिर गया था। हालांकि, कारोबार की समाप्ति पर यह 71.99 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। एक दिन के पहले इसमें 24 पैसे की गिरावट रही।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here