शेयर बाजार में दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 147 अंक मजबूत

मुंबई, सात सितंबर (PTI) शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 147 अंक से अधिक मजबूत हुआ। डालर के मुकाबले रुपये में सुधार के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर लिवाली से यह तेजी आयी। वाहन शेयर चमक में रहे।

कारोबार के दौरान अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 29 पैसे मजबूत होकर 71.70 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। गुरुवार को रुपया कारोबार के दौरान 72.11 के रिकार्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था। अंत में यह 71.99 पर बंद हुआ।

कारोबारियों के अनुसार पर्यावरण अनुकूल वाहनों को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) तथा वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहनों को परमिट से छूट देने के निर्णय से कारोबारी धारणा को बल मिला।

हीरो मोटो कार्प, बजाज आटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा टाटा मोटर्स लाभ में रहे।

अच्छी शुरूआत के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लिवाली के जोर से 38,421.56 पर पहुंच गया। अंत में यह 147.01 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,389.82 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह टूटकर 38,067.22 अंक तक चला गया था।

सेंसेक्स कल करीब 225 अंक मजबूत हुआ।

पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 52.20 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,589.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,603 से 11,484.40 अंक के दायरे में रहा।

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स तथा निफ्टी में क्रमश: 255.25 अंक या 0.66 प्रतिशत तथा 91.40 अंक या 0.78 प्रतिशत नीचे आये। इससे पहले लगातार छह सप्ताह इसमें तेजी दर्ज की गयी थी।

इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली जारी रही। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को उन्होंने शुद्ध रूप से 611.98 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 455 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here