केशवरायपाटन: पिछलें कई सालों से बंद पड़ी हाड़ौती क्षेत्र की चीनी मिल शुरू करने की मांग को लेकर किसानों ने आन्दोलन की चेतावनी दी है। उनका कहना है की मिल बंद पड़ने से किसानों की वित्तीय स्थिति काफी खराब हुई है, और सोयाबीन और धान की फसल किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित होने लगी है। ऐसे में गन्ना उत्पादन शुरू होता हे तो क्षेत्र के बैंकों के कर्ज में दबे कई किसान उभर सकते है।
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक चीनी मिल को शुरू करवाने को लेकर किसान और युवा सोमवार से क्षेत्र की पंचायतों में प्रशासन के काम का बहिष्कार कर पंचायत मुख्यालयों पर धरने के साथ असहयोग आंदोलन करने की योजना बना रहे है। संयुक्त्त किसान समन्वय समिति की ओर से चल रहे चीनी मिल संचालन को लेकर आंदोलन को गति देने के लिए किसान संगठनों की रविवार को बैठक की गई।
बंद पड़ी चीनी मिल शुरू करने की मांग यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.