गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: आईपीएल चीनी मिल (सिसवा) ने महराजगंज के लगभग 2300 किसानों का 4.66 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, और अभी भी 21.37 करोड़ रुपये के भुगतान का इंतजार है। गन्ना विभाग द्वारा बकाया भुगतान के लिए मिलों को कहा जा रहा है, जिसके तहत किसानों को राहत मिल रही है।
अमर उजाला में प्रकाशित कहबर के मुताबिक, आईपीएल चीनी मिल द्वारा बीते पेराई सत्र में कुल 95.98 करोड़ रुपये की गन्ना पेराई हुई थी। मिल द्वारा पहले किसानों को गन्ना मूल्य का 69 करोड़ 94 लाख 78 हजार रुपये भुगतान किया गया था। बुधवार को मिल ने 4.66 करोड़ का भुगतान किया।
राज्य सरकार का कहना है की वे गन्ना बकाया भुगतान को लेकर काफी गंभीर है, जिसके कारण राज्य के कई मिलों द्वारा भुगतान भी किया जा रहा है। चीनी मिलों का कहना है की वे कोरोना संकट के कारण परेशान है। कोरोना के कारण चीनी बिक्री ठप है, जिसके चलते वे राजस्व की समस्या से जूझ रहे है और गन्ना बाकय भी चुकाने में विफल हुए है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Me aap ki headline se sahmat hun