आजमगढ़ : सठियांव चीनी मिल की पेराई सत्र 2020-21 की तैयारी शुरू कर दी है, मिल के मरम्मत के लिए दर्जनों मजदूर काम कर रहें हैं। समय पर पेराई शुरू करने के लिए चीनी मिल प्रबंधन ने तैयारीयां शुरू कर दी है। सठियांव चीनी मिल में आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है। मिल द्वारा चीनी उत्पादन के साथ साथ अन्य चीजें भी उत्पादन की जाती है। गन्ना बकाया भुगतान समय पर करने के लिए मिल प्रबंधन द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
मशीनों और इसके अन्य छोटे-बड़े सभी पार्ट्स की देखभाल एक्सपर्ट द्वारा कराई जा रही है। इसके अलावा चीनी मिल परिक्षेत्र में गन्ना उत्पादन के लिए भी कास्तकारों को समय-समय पर विशेषज्ञ की सलाह और गन्ना उत्पादन में वृद्धि के हर उपाय बताए जा रहे हैं, ताकि कहीं से गन्ना की कमी न होने पाए और पूरी क्षमता से पेराई कार्य सुचारु रूप से चलता रहे। इसके लिए चीनी मिल के अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने काम जुटे हुए हैं। महाप्रबंधक प्रताप नारायण ने बताया कि, चीनी मिल इस बार पिछले साल की तरह ज्यादा से ज्यादा गन्ने की पेराई करेगी।
सठियांव चीनी मिल यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.