गन्ना भुगतान का मुद्दा उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में गरमाया हुआ है। राजनैतिक पार्टियां इसको लेकर सरकार पर निशाना साध रही है। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी बकाया गन्ना भुगतान को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीटर पर गन्ना बकाया का मुद्दा उठाया।
चौधरी ने ट्वीट में कहा, “किसान का हक़ मार के बैठे हैं और आत्मनिर्भर भारत की बात कर रहे हैं! #गन्ना_भुगतान_करो”
किसान का हक़ मार के बैठे हैं और
आत्मनिर्भर भारत की बात कर रहे हैं!#गन्ना_भुगतान_करो— Jayant Chaudhary (@jayantrld) August 2, 2020
राष्ट्रीय लोक दल ने भी अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पे ट्वीट किया की, ” 14 दिन में गन्ना भुगतान का वादा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार के शासन में किसान पाई-पाई को मोहताज है। कोरोना महामारी में सकंट से जूझ रहे गन्ना किसानों के हित में #गन्ना_भुगतान_करो सरकार।”
14 दिन में गन्ना भुगतान का वादा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार के शासन में किसान पाई-पाई को मोहताज है।
कोरोना महामारी में सकंट से जूझ रहे गन्ना किसानों के हित में #गन्ना_भुगतान_करो सरकार।— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) August 2, 2020
#गन्ना_भुगतान_करो यह हैसटैग ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा था।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.