कच्चा तेल आयात कम करने के लिये जैव-ईंधन उत्पादन बढ़ाना जरूरी: गडकरी

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (PTI) सरकार कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने के लिये जैवईंधन उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। इसके मद्देनजर जैव ईंधन उत्पादन के लिये जनजातीय समूहों को अखाद्य तेल बीज एकत्रित करने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात कही।

गडकरी ने कहा कि देश कच्चे तेल के आयात पर आठ लाख करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। इसलिये आदिवासी समुदायों से जैवईंधन उत्पादन के लिये अखाद्य बीज जैसेरतनजोत, साल और मोहनबीजों को एकत्रित करने का आग्रह किया गया है।

उन्होंने कहा कि यदि जैवईंधन भारत के भारीभरकम विमान ईंधन आयात को भी कम कर सका तो हम नवोन्मेष और तकनीक के माध्यम से 30,000 करोड़ रुपये बचा सकते हैं। यह देश की आर्थिक सेहत के लिये बड़ा योगदान होगा।

गडकरी ने राजमार्गों के मामले में कहा कि भूमि अधिग्रहण के लिहाज से नयी दिल्लीमुंबई एक्सप्रेस हाईवे में 16,000 करोड़ रुपये की बचत होगी। भूमि अधिग्रहण की दर 80 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर होने की वजह से यह बचत होगी। पहले यह दर 7 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर थी।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पूरा होने में ढाई साल लग सकते हैं और इससे दिल्ली से मुबंई की दूरी 120 किलोमीटर कम होगी।

केंद्रीय मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये कहा कि पहले के समय में ग्रामीण और कृषि क्षेत्र को नजरअंदाज किया गया। इसका नतीजा यह हुआ कि आजादी के समय ग्रामीण क्षेत्रों में जो 85 प्रतिशत आबादी रहती थी वह घटकर 54.25 प्रतिशत रह गयी।

उन्होंने कहा, “यह पलायन को दर्शाता है। हमें पता लगाना है कि इसके क्या कारण हैंकृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था बहुत ही महत्वपूर्ण है और यही वजह है कि हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास को सबसे ज्यादा महत्व दे रही है। इसी को देखते हुये प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसे कार्यक्रम लाये गये हैं।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here