बिहार: मोतीपुर चीनी मिल चालू कराने की मांग

मुजफ्फरपुर: मोतीपुर चीनी मिल शुरू करने की मांग को लेकर फिर एक बार भाजपा के कार्यकर्ता ने आवाज उठाया है। हजारों गन्ना किसानों को राहत देने के लिए बरुराज और साहेबगंज विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोतीपुर चीनी मिल चालू कराने की मांग की है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल बैठक में मंगलवार को पार्टी नेताओं ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के समक्ष जिले के किसानों के हित में चीनी मिल चालू कराने की मांग की। यह 2005 के विधानसभा चुनाव में चुनावी मुद्दा बनाया था। सरकार बनने के बाद मिल को निजी कंपनी को सौंपकर शुरू करने की घोषणा भी हुई थी।

आपको बता दे, बिहार में चीनी मिल सहित अन्य उद्योगों को शुरू करने का मुद्दा बहुत गरमाया हुआ है और इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी बिहार के लोग बहुत गरजे है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here