सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का अभी भी पूर्ण भुगतान नहीं चुकाया गया है जिसको लेकर गन्ना किसान नाराज है। किसानों का कहना है की कोरोना वायरस महामारी के कारण वे पहलें ही किसान काफी परेशांन है, और बकाया भुगतान में देरी के कारण उनके आर्थिक हालात और खराब हुई है।
भारतीय किसान संघ के प्रदेश संयोजक श्यामवीर त्यागी ने कहा की, सरकार किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करने में विफल चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि, सरकार किसानों के बिजली के बिल व बैंक कर्ज पर लगने वाले ब्याज को माफ करें। त्यागी ने कहा जल्दी किसानों की समस्याओं को लेकर किसानों का प्रतिनिधिमंडल डीएम से वार्ता करेगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.