उत्तराखंड में अगला पेराई सत्र जल्दी शुरू होने का अनुमान

हरिद्वार: उत्तराखंड में 2020-2021 पेराई सत्र जल्द शुरू होने का अनुमान है। गन्ना किसानों को इससे राहत मिल सकती है। गन्ने की बंपर पैदावार की उम्मीद के चलते इस बार चीनी मिल जल्द पेराई सत्र की शुरुआत करेंगी, चीनी मिलों ने अभी से मरम्मत कार्य तेजी शुरू है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरिद्वार जिले में 94 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि है और 1.27 लाख किसान हैं। इनमें करीब 77 हजार किसान ऐसे हैं जो जिले की ज्वालापुर, लक्सर, लिब्बरहेड़ी और इकबालपुर गन्ना समिति में पंजीकृत हैं। ये किसान इन समितियों के माध्यम से जिले की तीन चीनी मिल के अलावा देहरादून जनपद की डोईवाला चीनी मिल को भी गन्ने की आपूर्ति करते हैं।

ऐसा अनुमान है की अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक मिलों में पेराई शुरू हो जाएगी। पिछले साल मध्य नवंबर के बाद गन्ना पेराई सत्र शुरू हुआ था

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here