रूडकी: गन्ना भुगतान अब चीनी मिलें करते हुए नजर आ रही है। गन्ना किसानों का कहना था की मिलों द्वारा भुगतान में देरी से उन्हें आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इसी कड़ी में लक्सर चीनी मिल ने 35.66 करोड़ का बकाया भुगतान कर दिया है, जिससे हजारों किसानों को काफी राहत मिली है। गन्ना समिति अध्यक्ष के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने लक्सर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक से किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग की थी। लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल ने भुगतान में देरी से किसानों की हो रही खस्ता हालातों से भी मिल प्रबंधन को रूबरू कराया था, जिसके चलते प्रधान प्रबंधक ने 16 से 31 मार्च तक का 35.66 करोड़ का भुगतान जारी कर दिया है।
Audio Playerयह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
we supply of all type rubber conveyor belts,chevron belts,pulley lagging rubber sheet many more item etc…..