गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खजनी में रास्ते पर खड़े ट्रक से चीनी चोरी को अंजाम दिया गया। खजनी के छपिया फोरलेन पर खड़े ट्रक से गुरुवार की देर रात लगभग 600 बोरी चीनी चोरी हो गई। शुक्रवार सुबह चालक रामनारायण सिंह गाड़ी के पास पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी हुई। सिंह ने व्यवसायी रोहित रामरायका और पुलिस को चोरी की सूचना दी। पुलिस व्यवसाई की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उसवां बाबू गांव निवासी रामनारायण सिंह ट्रक के मालिक है और खुद ही ट्रक चलाते भी हैं। बुधवार की रात में रामनारायण सिंह कोतवाली के नसीराबाद निवासी व्यवसायी रोहित रामरायका की बलरामपुर चीनी मिल से चीनी लादकर गुरुवार की रात में खजनी के छपिया पहुंचे। वह हाइवे किनारे ट्रक खड़ा कर घर चले गए। शुक्रवार सुबह जब वह ट्रक के पास पहुंचे तो बोरी सहित चीनी गायब थी। व्यवसाई रोहित ने बताया कि चीनी को कोलकता भेजने के लिए मंगवाया था।
पुलिस का कहना है की घटना की जांच चल रही है। आपको बता दे, इससे पहले भी चीनी चोरी की वारदात हो चुकी है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.