शिवहर: कांग्रेस जिला इकाई ने रीगा चीनी मिल चालू रखने को आवश्यक कदम उठाने मांग की है। जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिलाध्यक्ष मो. असद की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। इस दौरान जिले की मौजूदा समस्याओं व उसके निदान पर विमर्श किया गया। उन्होंने कहा मिली जानकारी के मुताबिक रीगा चीनी मिल बंद होने के कगार पर है। सरकार को रीगा चीनी मिल चालू रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरुरत है।
बैठक में शिवहर- सीतामढ़ी पथ एनएच 104 के नहीं बनने पर रोष व्यक्त किया गया गया। इस बार बाढ़ व बारिश ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है ऐसे में सरकार से मांग की गई कि शिवहर जिले को बाढ़ग्रस्त घोषित कर उचित सहायता दी जाए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.