सकारात्मक वैश्विक संकेतों, लिवाली से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 150 अंक मजबूत हुआ

मुंबई, 19 सितंबर (PTI) सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच लिवाली होने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक मजबूत हो गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 142.26 अंक, यानी 0.38 प्रतिशत मजबूत होकर 37,432.93 अंक पर पहुंच गया।

रुपये की गिरावट तथा वैश्विक व्यापार युद्ध के तनावों के कारण पिछले दो कारोबारी दिवस में यह करीब 800 अंक टूटा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.55 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,329.45 अंक पर रहा।

धातु, स्वास्थ्य, तेल एवं गैस, एफएमसीजी, वाहन, पूंजीगत वस्तुएं, रीयल्टी और बैंकिंग समूहों में 1.06 प्रतिशत तक की तेजी रही।

रुपया भी शुरुआती कारोबार में 28 पैसे की मजबूती में रहा और रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरकर 72.70 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, सन फार्मा,टाटा स्टील, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और कोटक बैंक के शेयर 2.03 प्रतिशत तक चढ़ गये।

वहीं, पावरग्रिड, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, विप्रो, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 0.96 प्रतिशत तक गिर गये।

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 264.66 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। हालांकि, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली जारी रही और वे 1,143.73 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

अधिकांश एशियाई बाजार शुरुआती कारोबार में बढ़त में रहे। जापान का निक्की 1.52 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.97 प्रतिशत और हांग कांग का हैंग सेंग 1.28 प्रतिशत बढ़त में रहे।

अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज मंगलवार को 0.71 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ था।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here