मेरठ: गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसान और किसान संघठन अब आक्रामक दीखते हुए नजर आ रहे है। भारतीय किसान यूनियन ने रामराज थाना परिसर में गन्ना भुगतान मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। भाकियू ने किसानों को बकाया भुगतान ब्याज सहित देने की मांग की। भाकियू ने इस बाबत एसडीएम जानसठ को गन्ना भुगतान सहित नौ मांगों का ज्ञापन सौंपा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसडीएम के भुगतान के वादे के बाद धरना समाप्त हो गया। रामराज थाना परिसर में चल रहे धरने का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी चौ. उदयवीर सिंह व अशोक घटायन ने किया। भाकियू के आन्दोलन बाद टिकोला चीनी मिल प्रबंधन ने किसानों को 10 दिन का 19 करोड़ 16 लाख रुपए का भुगतान संबंधित समितियों को भेज दिया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.