पीलीभीत, उत्तर प्रदेश: ‘रेड रॉट’ के हमले के चलते उत्तर प्रदेश के गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने अधिकारियों और गन्ना किसानों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें फसल को ‘रेड रॉट’(लाल सड़न रोग) से बचाने के लिए कहा गया है। ‘रेड रॉट’ को गन्ने का कैंसर भी कहा जाता है। राज्य भर के गन्ना विभाग के फील्ड अधिकारियों को रोग प्रभावित क्षेत्रों में बीज को बदलने के लिए माइक्रो प्लान तैयार करने और उसे लागू करने के लिए कहा गया है।
एडवाइजरी में गन्ने के कैंसर के रूप में विख्यात रेड-रॉट की रोकथाम एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गन्ने की वेराइटी को .0238 के स्थान पर नई अगेती गन्ना प्रजातियां यथा को 08272, को 0118, को 98014 आदि की बुवाई की जाए और किसी खेत में गन्ने के रोग ग्रस्त होने पर उसमें गन्ना न बोकर अन्य फसलों के साथ फसलचक्र पद्धति अपनाई जाए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.