सुल्तानपुर : चीनी मिल में मोटर के स्टार्टर में शार्ट सर्किट से आग लगने से हड़कंप मच गया। गन्ना किसान और चीनी मिल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। इससे मिल में गन्ना पेराई का कार्य ठप पड़ गया है। आग के कारण मिल परिसर में कुछ समय तक अफरातफरी मच गई थी।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, मंगलवार को वैक्यूम पंप का शाफ्ट टूटने से चीनी मिल 12 घंटे तक ठप पड़ी थी। देररात को करीब 11 बजे गन्ना पेराई का कार्य फिर शुरू हुआ था। खराबी के बाद मिल संचालित हुए 13 घंटे ही बीते थे कि बुधवार दोपहर एक बजे एक नंबर कटर के पास लगे मोटर से संबंधित स्टार्टर के ऑयल सर्किट ब्रेकर में आग लग गई। चीनी मिल प्रधान प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि, दूसरे स्टार्टर को लगाकर कर संचालित कर लिया जाएगा।