चीनी मिल में गन्ना श्रमिकों की खुली जगह में आग

पुणे :सोमेश्वर चीनी मिल में गन्ना श्रमिकों की खुली जगह में शनिवार शाम 5 से 5.30 के बीच आग लगी। आग ने झोपडी समेत जानवरों के लिए रखे चारे को भी नष्ट कर दिया, लेकिन किसी के हताहत होने की सुचना नही है। दैनिक प्रभात में छप्पी खबर के मुताबिक, शाम को तेज हवाओं के कारण आग जल्द ही फैल गई। मिल के दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, और बड़ी मशकत के बाद इस पर काबू पा लिया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर वाघलवाड़ी के उपसरपंच जितेन्द्र संकुड़े, सदस्य हेमंत गायकवाड, चेतन गायकवाड ने घटनास्थल का दौरा किया। मिल के सुरक्षा अधिकारी जगताप और अन्य कर्मियों ने भी आग को रोकने की पूरी कोशिश की।

गन्ना श्रमिकों की खुली जगह में आग यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here