NCDC के माध्यम से देश की कई कोऑपरेटिव चीनी मिलों को 10 हजार करोड़ रुपए का ऋृण दिया गया है: अमित शाह

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित ‘सहकारिता सम्मेलन’ को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सहकारिता क्षेत्र से संबंधित विभिन्न कार्यों का शुभारंभ भी किया। सम्मेलन में केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में सहकारी चीनों मिलों में 15 हजार करोड़ रुपए के आयकर का विवाद था, जिसे मोदी सरकार ने समाप्त कराया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 46 हजार करोड़ रुपए के नए टैक्स को कम करने का भी काम किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के माध्यम से देश की कई कोऑपरेटिव चीनी मिलों को 10 हजार करोड़ रुपए का ऋृण भी दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इथेनॉल ब्लेंडिंग के माध्यम से भी कमाऊ यूनिट बनाने का काम हुआ है। शाह ने विपक्षी नेताओं से सवाल किया कि जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने सहकारिता के क्षेत्र, PACS, चीनी मिलों और किसानों के लिए क्या किया।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सहकारिता मंत्रालय का गठन किया, चीनी मिलों के लिए इथेनॉल ब्लेंडिंग की योजना लेकर आए, इनकम टैक्स का मसला हल किया, PACS का कम्प्यूटराइजेशन किया, PACS के मॉडल बायलॉज़ बनाए और PACS को मल्टीडाइमेन्शनल गतिविधियों के साथ जोड़ने का काम किया।

(Source: PIB)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here