वेव समूह की सभी चीनी मिल इकाईयों में टॉप बोरर के नियन्त्रण हेतु शूट बोरर कटिंग का महा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत चीनी मिलों से सम्बन्धित सभी ग्रामो में शूट कटिंग करायी जा रही है, कृषक प्रक्षेत्र पर चीनी मिलों द्वारा शूट कटिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रशिक्षित श्रमिकों की टोली निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, साथ ही साथ इस अभियान को वृहद रूप से संचालित करने के उददेश्य से प्रत्येक गाँव व एकत्रित शूट की जॉच के पश्चात 25 रू कि.ग्राम की दर से भुगतान कराया जा रहा है। एवं प्रत्येक किसान हेतु सस्ते दामों पर लाइट ट्रेप फिरोमन ट्रेप भी लगवाये जा रहे है।
वेव समूह के उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह जी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उददेश्य टॉप बोरर की पहली पीढ़ी को समाप्त करना है। जिससे की कृषको की गन्ना फसल की पैदावार में होने वाले नुकसान से बचाया जा सके एवं समस्त कृषको की फसल को सुरक्षित रखा जा सके।
उपरोक्त के क्रम में बुलन्दशहर इकाई के प्रमुख श्री आर.एस. ढाका एवं महाप्रबन्धक गन्ना तथा सहायक महाप्रबन्धक गन्ना द्वारा गाँव गाँव में कृषको को जागरूक करने के उदेश्य से कृषक गोषठयों का आयोजन किया जा रहा है।