अन्नदाता किसान के खातों में एक पाई-पाई जाएगी अन्यथा चीनी मिलों का सरकारी अधिग्रहण होगा: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 351 करोड़ की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने चौधरी अजीत सिंह की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया।

उन्होंने गन्ना मूल्य को लेकर कहा की मैं आपको बताना चाहता हूं अभी तक हम लोगों ने 2017 से अब तक 272600 करोड़ रूपये का गन्ना मूल्य का भुगतान कर चुके हैं। और साथ ही मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 2023-24 में 99.51 प्रतिशत का गन्ना मूल्य का भुगतान हो चूका है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गन्ना किसानों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। अन्नदाता किसान के खातों में पाई-पाई जाएगी, अन्यथा चीनी मिलों का सरकार अधिग्रहण कर लेगी। हर चीनी मिल को अच्छे ढंग से चलाएंगे। हमारी सरकार ने तीन नई चीनी मिल लगाई है और आठ चीनी मिलों का विस्तारीकरण किया है और साथ साथ 120 चीनी मिलो में से 105 चीनी मिले ऐसी हैं जो 7 से 10 दिन के अंदर गन्ना भुगतान कर रही है। और जो 15 चीनी मिल जो गन्ना मूल्य के भुगतान में थोड़ा लेट है उनको भी समयबद्ध तरीके से गन्ना मूल्य भुगतान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

चीनी उद्योग और संबंधित क्षेत्रों से जुड़ी खबरों के लिए, चिनीमंडी पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here