शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के कई किसान अपनी प्रगतिशील खेती के लिए देशभर में मशहूर है, और इसमें कई गन्ना किसान भी शामिल है। अब इस कड़ी में कांट क्षेत्र के गांव कुर्रिया ढोंढो (गंगानगर) निवासी प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा का नाम भी जुड़ गया है। आपको बता दे की, मिश्रा ने अपने खेत में तकरीबन 15 फुट लंबा गन्ना उगाया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना की लंबाई इतनी अधिक हो गई है कि उसे तेज हवा में गिरने से बचाने को बांधने के लिए सीढ़ी का सहारा लेना पड़ रहा है। मिश्रा ने अपने खेत में कोशा.-13235 की बोआई की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीओ डॉ. भार्गव ने कहा कि कौशल मिश्रा के खेत में यह प्रजाति गत वर्ष 17 अगस्त को बोई थी। गन्ना की फसल कटने में अभी दो माह हैं। तब तक गन्ना की लंबाई बढ़कर 18 से 20 फीट हो जाने का अनुमान है।