चालू वित्त वर्ष में 5,160 करोड़ रुपये का निवेश करेगा एएआई

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

नयी दिल्ली 21 मई (UNI) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने चालू वित्त वर्ष में हवाई अड्डों के विकास पर 5,160 करोड़ रुपये के पूँजी निवेश का लक्ष्य रखा है।

प्राधिकरण ने सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ वित्त वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक प्रदर्शन समझौता किया है। इस सहमति पत्र में एएआई के प्रदर्शन को लेकर 2019-20 के कई लक्ष्य तय किये गये हैं। वित्त, अनुसंधान एवं विकास, मानव संसाधन विकास, हवाई अड्डा सेवा गुणवत्ता और कार्गो आदि के बारे में तय विभिन्न लक्ष्यों के साथ हवाई अड्डों पर आधारभूत ढाँचों के विकास पर 5,160 करोड़ रुपये के पूँजी निवेश की बात भी सहमति पत्र में है।

मंत्रालय की ओर से नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला और एएआई की ओर से इसके अध्यक्ष गुरुप्रसाद महापात्रा ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर मंत्रालय तथा प्राधिकरण के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here