लंबित गन्ना भुगतान को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया चीनी मिल को घेराव

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में गन्ना भुगतान मामलें में अब आम आदमी पार्टी भी कूद पड़ी है। पत्रिका डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, लंबित भुगतान से नाराज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दि किसान चीनी मिल सठियांव में घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने मिल प्रबंधन से गन्ने बकाये का तत्काल भुगतान करने की मांग की। आंदोलन के दौरान मिल परिसर में माहौल तनावपूर्ण हुआ था।

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि, मिल द्वारा भुगतान में हो रही देरी के चलते किसानों को आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को गुजरबसर करना मुश्किल हो गया है।

आपको बता दे, गन्ना भुगतान के मामले को लेकर विपक्ष और किसान संघटनों ने सरकार को घेरा है। किसानों का कहना है की गन्ना भुगतान नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही चीनी मिलों का दावा है की चीनी बिक्री में कमी आने से वे राजस्व जमा नहीं कर पा रहे और गन्ना भुगतान करने में विफल हुए है।

 

व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here