बहराइच: पारले चीनी मिल में टीन शेड लगाने के दौरान मजदूर की सुरक्षा बेल्ट टूटने से वह जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया। यह हादसा बृहस्पतिवार को हुआ।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, फखरपुर थाना क्षेत्र में स्थित पारले चीनी मिल में टीन शेड की रिपेयरिंग का काम चल रहा था। जिसका ठेका उत्तराखंड की कंपनी ने ले रखा है। कंपनी के लिए काम कर रहे मजदूर कुशीनगर जिले के अरकापुर अहिरौली गांव निवासी रत्नेश विश्वकर्मा (32) थे। काम करते समय उनकी कमर में लगी बेल्ट टूट गई। जिसके चलते वह जमीन पर गिरकर घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। वहीं, मिल परिसर में ही जैक लगाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे काम कर रहे मजदूर पम्मू, बाबू सहित तीन लोग जैक टूटने के कारण दबकर घायल हो गए।