शॉर्ट सर्किट से गन्ना जलकर राख

नासिक: धामनगांव में डेढ़ एकड़ गन्ने का खेत शॉर्ट सर्किट के कारण जलकर राख हो गया। इससे गन्ना किसानों का लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। धामनगांव क्षेत्र में कुछ दिन पहले, बिजली की आपुर्ती की तारों के लटकने के कारण आग लगने से पांच एकड़ गन्ना जल गया था।धामनगांव क्षेत्र के किसानों ने मांग की है की, बिजली वितरण कंपनी को नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया जाये, क्योंकि कई वर्षों से संबधित विभाग द्वारा र्जर बिजली पोल को नहीं बदला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here