मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: किसानों द्वारा घटतौली की बढती शिकायतों के चलते जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। अब गन्ने में घटतौली कर किसानों को लुटने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के संकेत जिला प्रशासन द्वारा दिए गये है।
जिलाधिकारी ने गन्ने में घटतौली रोकने के लिए टीम बनाई है। यह टीम छापेमारी करके घटतौली पकड़ेगी।जिलाधिकारी ने इसकी सारी जिम्मेदारी एसडीएम को सौप दी है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, डीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि, सभी चारों तहसीलों में उपजिलाधिकारी की अगुवाई में टीम लगातार चेकिंग करेगी जिससे कि गन्ना तौल में गड़बड़ी न हो पाए। डीएम ने कहा कि गठित टीम लगातार चेकिंग कर रिपोर्ट देगी। इसमें गन्ना विभाग के संबंधित अधिकारी और समितियों के पदाधिकारी भी लगाए गए हैं। गन्ना क्रय केंद्रों पर कांटे चेक होंगे। जो भी घटतौली करेगा उसके विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा।