मंसूरपुर: अक्सर देखा जाता है कि गन्ना ट्रांसपोर्ट करने वाले वाहनों पर गन्ना ओवरलोडेड होता है। मतलब ट्रक की क्षमता से अधिक गन्ने का वाहन करना जो कि तय मानकों के प्रतिकूल है। पुलिस इन मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली है।
मंसूरपुर में चीनी मिलों में गन्ना लाने वाले ट्रांसपोर्टरों, अधिकारियों तथा मंसूरपुर पुलिस की एक बैठक हुई, जिसमें ट्रांसपोर्टरों के लिए पुलिस ने कुछ मानक तय किये हैं। साथ में यह भी कहा कि इनका उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
चीनी मिल में गन्ना महाप्रबंधक बलधारी सिंह के कार्यालय में मंसूरपुर थाना प्रभारी मनोज चाहल ने चीनी मिल में ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना लाने वालों को कहा कि वे मानक के अनुसार ही गन्ना मिल में लाएं। बैठक में तय हुआ कि छोटी ट्रॉली में 200 क्विंटल, मध्यम ट्रॉली में 250 तथा बड़ी ट्रॉली में 300 क्विंटल से ज्यादा गन्ना हुआ तो उसका चालान किया जाएगा। गन्ना लाने वाले ट्रॉली के दोनों ओर मालिक का फोन नंबर तथा चीनी मिल का नाम लिखा हुआ होना चाहिए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.