गोरखपुर : धुरियापार चीनी मिल की जमीन पर अदाणी समूह सीमेंट फैक्ट्री खोल सकता है। जिला प्रशासन के इस प्रस्ताव पर शासन ने गन्ना विभाग से इसकी नवैयत (वर्तमान स्थिति) की रिपोर्ट मांगी है। आपको बता दे की, अदाणी समूह ने गोरखपुर में निवेश की इच्छा जताई है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, कंपनी के प्रतिनिधियों ने इसके लिए गोरखपुर आकर कई जगह जमीन भी देखी थी। दो जमीन उन्हें पसंद आई, जिसमें से एक सहजनवां-दोहरीघाट प्रस्तावित रेल लाइन के समीप है, जबकि दूसरी धुरियापार चीनी मिल की खाली जमीन है। पहली जमीन किसानों की है, जो धुरियापार औद्योगिक क्षेत्र में अधिग्रहित है, लेकिन अभी इसे किसानों से लिए जाने के साथ ही गीडा की तरफ से निर्धारित रेट पर ही आवंटित किया जा सकेगा।
धुरियापार चीनी मिल की जमीन सरकार की है, जिसे आवंटित करने में कम तकनीकी दिक्कतें आएंगी और निवेशक को भी फैक्ट्री लगाने में मिट्टी भराई से लेकर अन्य कार्यों में सुविधा होगी। बगल की खाली जमीन पर विस्तार का भी मौका मिलेगा। इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। शासन स्तर से ही इस पर गन्ना विभाग से आख्या मांगी गई है। अगर जमीन को लेकर कोई तकनीकी पेंच नहीं फंसा तो इसे ही अदाणी समूह को दिया जा सकता है।