रुड़की: इकबालपुर चीनी मिल गन्ना बकाया चुकाने में विफ़ल रही है, जिससे किसानों में काफी नाराजगी है। लंबे समय से गन्ना किसान, गन्ने बकाया का इंतज़ार कर रहे है। इकबालपुर चीनी मिल में जिन किसानों ने गन्ना पेराई के लिए दिया था अब वे आक्रोश में है क्यूंकि मिल ने अब तक पूरा बकाया नहीं चुकाया है।
गन्ना का भुगतान न करने पर प्रशासन ने गोदाम सील कर दिया था। खबरों के मुताबिक, इसमें 137 करोड़ रुपये कीमत की चीनी स्टोर है और इस संबंध में गन्ना विभाग ने रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेज दी है।
चीनी मिल ने किसानों का 258 करोड़ रुपये नहीं चुकाया है। किसानों ने मिल के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। गन्ना विभाग ने चीनी मिल की 109 करोड़ रुपये की आरसी भी जारी कर दी है। बकाया के मुद्दे पर प्रशासन अब गंभीर है और कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। अब तहसील प्रशासन ने चीनी की नीलामी कराने की तैयारी कर ली है। इसके लिए चीनी का बाजार भाव मांगा है।
सहायक गन्ना आयुक्त शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि चीनी मिल के पांच गोदाम में 137 करोड़ रुपये की चीनी जमा है। इस संबंध में रिपोर्ट तहसीलदार को भेज दी गई है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.