उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों की सहायता के लिए राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है और यह सुनिश्चित कर रही है की किसानों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।
गन्ना विभाग के मुताबिक, गन्ना समितियों से उचित किराये दर पर यंत्र पाकर विशेष कर छोटे गन्ना किसान हो रहे है लगातार लाभांवित। प्रदेश की 146 सहकारी गन्ना / चीनी मिल समितियों में स्थापित फार्म मशीनरी बैंक में उपलब्ध है उन्नत कृषि यंत्र। विभाग के सार्थक प्रयास से गन्ने की खेती में यंत्रीकरण का बढ़ रहा है प्रयोग, और अब तक 25,031 गन्ना कृषकों द्वारा किया जा चुका है, इसका सदुपयोग।
राज्य में गन्ना उत्पादकता में निरन्तर वृद्धि हो रही है। गत 6 वर्षों में पौधा गन्ने की उत्पादकता जहाँ 742 क्विंटल प्रति हेक्टेयर थी वहीं वर्ष 2022-23 में 111 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी के साथ 853 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हुई। पेड़ी गन्ने में भी यह उत्पादकता वृद्धि 120 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी के साथ वर्ष 2022-23 में हुई 824 क्विंटल प्रति हेक्टेयर।