शामली: को. 0238 गन्ना प्रजाति के जनक डॉ.बख्शीराम ने खेतों में जाकर किसानों को अच्छी पैदावार के लिए मार्गदर्शन किया। लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, डॉ. बख्शीराम ने किसानों को गन्ने की अच्छी पैदावार लेने के लिए फसल को स्वस्थ बनाए रखने की सलाह दी है। उन्होंने अपर दोआब शुगर मिल परिक्षेत्र के गांव कुड़ाना, गोहरपुर, बनत और बधेव के गन्ना किसानों को फसल का उत्पादन बढ़ाने को लेकर मार्गदर्शन किया।
डॉ. बख्शीराम ने कहा, चोटी बेधक कीट से बचाव के जिन किसानों ने अपने पेड़ी व 15 अप्रैल तक बुवाई किए गए गन्नों में कोराजन नैटजेन हैलीप्रो अथवा विर्टाको में से किसी भी एक रसायन का प्रयोग अवश्य करें। गेंहू कटाई के बाद बुवाई किए गए गन्ने के खेतो में 15 जून के आसपास उपरोक्त में से किसी एक रसायन का प्रयोग करें। अच्छी पैदावार व कल्लों के अच्छे फुटाव के लिए सिंचाई के बाद यूरिया 50 किग्रा. प्रति एकड़ की दर से अवश्य लगाएं। साथ ही मिट्टी चढ़ाने का कार्य जून माह के अन्तिम सप्ताह में शुरू करें, और मिट्टी चढ़ाते समय पोटाश 25 किग्रा. प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करें। उन्होंने जुलाई अगस्त माह में जड़ बेधक कीट के लक्षण दिखाई देने पर क्लोरोफाईरीफोस 20 ईसी रसायन की 3 लीटर मात्रा प्रति एकड़ की दर से ड्रेचिंग करने की भी सलाह दी।
Good work