नारायणगढ़, हरयाणा : प्रदेश की सरकार गन्ना भुगतान को लेकर अभी से सख्त है, और अभी से प्रदेश की मिलों को समय पर भुगतान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। नारायणगढ़ में स्थित बनौंदी चीनी मिल को तय समय में पेमेंट करने के निर्देश डीसी अशोक कुमार ने दिए। डीसी अशोक कुमार द्वारा मिल में प्रतिनिधियों की बैठक लेकर मिल की व्यवस्था के साथ-साथ किसानों की पेमेंट संबंधी जानकारी ली। उन्होंने किसानों की पेमेंट समय अवधि के तहत किए जाने के निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि, हरयाणा प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से गंभीर हैं। राज्य में कई सारी मिलों द्वारा पिछले सीजन का भुगतान भी बकाया है, किसान चाहते है की, सरकार इस बकाया भुगतान को लेकर कोई ठोस कदम उठाये।
उन्होंने मिल प्रतिनिधियों से किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। यह भी कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाएं किसानों को फसलों को यहां लाने में किसी प्रकार की समस्या न आए। उन्होंने एसडीएम को कहा कि वे समय-समय पर मिल में प्रतिनिधियों के साथ बैठक लें ताकि किसानों की समस्या उनके समक्ष आए तो उसका समय रहते समाधान हो सके।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.