बिजनौर, अफजलगढ़ (उत्तर प्रदेश): ग्राम उदयपुर, पदारथपुर, भरतपुर और आसपास के अन्य गांवों के गन्ना किसानों के लिए उदयपुर-ए क्रय केंद्र पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को ट्रेंच विधि से गन्ने की खेती करने के तरीके और इसके फायदों के बारे में जानकारी दी गई।
गोष्ठी में किसानों को ट्रेंच विधि से गन्ना बोआई करने, गन्ने की रेडराट बीमारी का नियंत्रण करने तथा गन्ने के बीज को बोआई से पहले हेक्सास्टाप से उपचारित करने की सलाह दी गई। चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक एसपी सिंह, उप गन्ना महाप्रबंधक अजय कुमार ढाका, अतिरिक्त गन्ना प्रबंधक केके सिंह और गन्ना अधिकारी सत्यवीर सिंह ने किसानों को वसंतकालीन गन्ना बोआई के बारे बताते हुए कहा कि किसानों को गन्ने की ऊंची प्रजातियों (जैसे, सीओ 0238, सीओ 0118, सीओजे 85) की बोआई करनी चाहिए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.