महराजगंज, उत्तर प्रदेश: रामकोला चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक अरुण सिंह ने किसानों को ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई करने की सलाह दी है। निचलौल ब्लॉक के ग्राम सभा मिश्रौलिया के पंचायत भवन पर मिल द्वारा गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मिल के गन्ना प्रबंधक अरुण सिंह, उप गन्ना प्रबंधक जय राम कुशवाहा, गन्ना पर्यवेक्षक आनंद सिंह ने मौजूद गन्ना किसानों को बसंत कालीन गन्ना बुवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि बसंतकालीन बुवाई में स्वस्थ व नवीन प्रजाति के गन्ना के दो आंख वाले बीज के टुकड़े का बुवाई ट्रेंच विधि से करें। बीज शोधन की दवा चीनी मिल कार्यालय व सहकारी गन्ना विकास समिति से ट्रा इकोडर्मा 80 परसेंट के छूट पर मिल द्वारा दिया जा रहा है। इस अवसर पर गन्ना किसान अल्ताफ हुसैन, इस्तखार सिद्दीकी, रामचंद्र यादव, अरविंद पांडेय, त्रिभुवन पांडेय, राहुल मिश्रा, आदि मौजूद रहे।